कुछ लोगों ने साथ दिया है,
कई ने दिल भी तोड़ा है।
कुछ लोग हमेशा साथ रहे,
और कुछ ने तन्हा छोड़ा है॥
यह वर्ष भी अंतिम चरण में है,
न जाने अगला कैसा हो।
आशा है, हिम्मत न टूटे,
चाहे मंज़र जैसा हो॥
इस बार कई ने परखा है,
कुछ लोगों ने अपनाया भी।
कुछ लोग मिले थे ऐसे भी,
कि गले लगा ठुकराया भी॥
कुछ ने दिल में बात रखी,
पर कुछ ने खूब सुनाया भी।
मुट्ठी भर ने धोखा देकर,
अच्छा सबक सिखाया भी॥
कुछ लोगों ने हाथ बढ़ाए,
कुछ ने मुझे बनाया भी।
फिर तोड़-तोड़ कर अलग किया,
और कुछ ने हाथ बँटाया भी॥
कुछ नई चुनौती लेकर।
नए रास्ते, नई जगह;
और नई कसौटी लेकर॥
कुछ लोग मिलेंगे ‘भोर’ की भाँति,
नए वर्ष के साथ।
हर लेंगे सब अंधकार,
बस थामे रखना हाथ॥
Wallpapers-Wall 1,Wall 2